स्पोर्ट्स

केन विलियमसन की कप्तानी बन गई है मिस्ट्री, आईसीसी ट्रॉफी के पास आकर बिगड़ जाती है जीत की कैमिस्ट्री

T20 World Cup 2021: केन विलियमसन की कप्तानी बन गई है मिस्ट्री, आईसीसी ट्रॉफी के पास आकर बिगड़ जाती है जीत की कैमिस्ट्री
केन विलियमसन अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में असफल रहे. (Pic Credit Blackcaps twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ये साबित भी किया है. इसी के साथ उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में होती है. वह अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को नए आयाम तक ले गए हैं. उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में कदम रखा. पाकिस्तान के खिलाफ हार से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड टीम टी20 विश्व कप-2021 (T20 World Cup-2021) के फाइनल तक पहुंची लेकिन विलियमसन शानदार पारी खेलने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा पहला टी20 विश्व कप का खिताब जीता और न्यूजीलैंड को एक बार फिर मायूस रहना पड़ा जो आईसीसी टूर्नामेंट्स में उसके लिए अब एक आम बात सी बन गई है.

न्यूजीलैंड का इतिहास रहा है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट्स में विफल रही है. अभी तक उसके हिस्से सिर्फ दो ही आईसीसी खिताब आए हैं. एक चैंपियंस ट्रॉफी का तो दूसरा टेस्ट चैंपियनशिप का. कप्तान के तौर पर अगर विलियमसन का सफर देखा जाए तो वह अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट्स के खिताबी मुकाबलों में ले जाने में सफल तो रहे हैं लेकिन खिताब दिलाने के मामले में वह ज्यादा सफल नहीं रहे. विलियमसन ने ब्रेंडन मैक्कलम के बाद टीम की कमान संभाली थी और तब से उनके नेतृत्व में टीम ने काफी सुधार किया है. टीम खिताब मुकाबलों में पहुंचने की आदि हो गई है लेकिन खिताब जीतने की आदि नहीं हो पाई है.

दो साल में तीन फाइनल
विलियमसन ने भारत की मेजबानी में 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी की थी. वह पहली बार किसी विश्व कप में टीम की कप्तानी कर रहे थे. अपनी कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल तक ले गए. लेकिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया और विलियमसन के साथ न्यूजीलैंड टीम को भी मायूसी हाथ लगी. लेकिन विलियमसन ने हार नहीं मानी और अपनी टीम तैयार की. अब उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अनुभव था. विलियमसन ने नजरें जमाई 2019 में होने वाले वनडे विश्व कप पर. इसके लिए उन्होंने अपनी फौज तैयार की. काफी हद तक सफल रहे. अपनी कप्तानी में वह टीम को फाइनल तक ले गए और लगभग टीम को जीत दिला ही दी थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इंग्लैंड के साथ खेला गया फाइनल टाई रहा और मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा. ऐसे में ज्यादा बाउंड्री वाले नियम को इस्तेमाल करते हुए इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया. न्यूजीलैंड को फिर मायूसी मिली.

अपनी कप्तानी में बनाया टेस्ट चैंपियन
विलियमसन ने हालांकि अपनी टीम को 2019 वनडे विश्व कप की हार से बाहर निकाला और आगे ले गए. सीमित ओवरों के साथ अब टेस्ट में विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी थी. टेस्ट में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने शानदार सफर तय किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची. यहां उसके सामने थी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया. मजबूत टीम इंडिया के रहते हुए और आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के इतिहास को देखते हुए बहुत कम ही लोग थे जो कीवी टीम को जीत का दावेदार मान रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए टेस्ट मैच में पासा पलट दिया और भारत को मात देते हुए टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर दो दशक से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ी जीत थी इसका जश्न भी उसने जमकर मनाया.

टी20 विश्व कप पर नजरें
2021 में न्यूजीलैंड टेस्ट की विश्व विजेता बनी थी. इसी साल होना था टी20 विश्व कप. न्यूजीलैंड ने इस प्रारूप में भी अपनी तैयारियों को मजबूत किया. इस विश्व कप में न्यूजीलैंड ने बताया कि वह ऐसी टीम है जो खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन खेल दिखाने का दम रखती है. पाकिस्तान से हार जाने के बाद न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और फिर भारत को मात दी. इसके बाद उसने स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी टीमों को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में एक बार फिर उसके सामने थी ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम,लेकिन इस बार विलियमसन की सेना ने 2016 और 2019 की कहानी दोहराने नहीं दी और पांच विकेट से जीत हासिल करते हुए फाइनल में कदम रखा.

इस बार लग रहा था कि विलियमसन अपनी कप्तानी में इस टीम को टी20 का विश्व विजेता बना देंगे. उन्होंने 48 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेल भरपूर कोशिश की लेकिन उनके गेंदबाजों ने विलियमसन को निराश किया. ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 173 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए टी20 विश्व कप-2021 का खिताब अपने नाम किया और न्यूजीलैंड के सपने को एक बार फिर चकनाचूर होना पड़ा. कप्तान के तौर पर यह दो साल में विलियमसन का तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल था लेकिन इसमें वे टेस्ट चैंपियनशिप की सफलता को दोहरा नहीं सके.

Related Articles

Back to top button