राज्यराष्ट्रीय

नए नौसेना प्रमुख बोले- समुद्री सीमाओं की करेंगे हर संभव सुरक्षा

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना प्रमुख का चार्ज संभालने के बाद एडमिरल आर. हरि कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख की कमान संभालते हुए एडमिरल ने समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए देश को हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि बीते 30 महीनों का कार्यकाल भारतीय नौसेना के लिए चुनौतियों भर रहा है। कोविड से लेकर गलवान संकट तक अनेक चुनौतियां आईं। आज एक बहुत योग्य नेतृत्व के हाथ में नौसेना को सौंप रहा हूं।

एडमिरल आर. हरि कुमार ने एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान ग्रहण किया है, जो भारतीय नौसेना में 41 साल से अधिक के अपने शानदार करियर के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। नए नौसेना प्रमुख को साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडमिरल आर. हरि कुमार इससे पहले मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। पदभार संभालने के बाद एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि वे समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। नौसेना प्रमुख का चार्ज संभालने से पहले एडमिरल आर. हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दोपहर को नौसेना स्टाफ चीफ का कार्यभार संभालने से पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

एडमिरल आर. हरि कुमार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें 01 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना में कमीशन मिला था। अपने 38 वर्ष से अधिक के शानदार करियर के दौरान उन्होंने तटरक्षक जहाज सी-01, भारतीय नौसेना जहाज के निशंक, कोरा, रणवीर तथा विमान वाहक आईएनएस विराट की कमान संभाली है। एडमिरल आर. हरि कुमार तोपखाना विशेषज्ञ रहे हैं। उन्होंने पश्चिमी बेडे के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर और फ्लीट गनरी ऑफिसर, आईएनएस विपुल के कार्यकारी अधिकारी (ईएक्सओ), आईएनएस रंजीत के गनरी ऑफिसर (जीओ), आईएनएस कुठार के कमीशनिंग जीओ और आईएनएस रणवीर के कमीशनिंग क्रू सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

एडमिरल की तटवर्ती नियुक्तियों में मुख्यालय डब्ल्यूएनसी में कमांड गनरी ऑफिसर, सेशेल्स में सरकार के नौसेना सलाहकार, मोगादिशु सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनओएसओएम- II), आईएनएस द्रोणाचार्य के प्रशिक्षण कमांडर शामिल हैं। फ्लैग ऑफिसर के रूप में, उन्होंने नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में कमांडेंट, फ्लैग ऑफिसर सी-ट्रोनिंग (एफओएसटी), फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट (एफसोसीडब्ल्यूएफ), चीफ ऑफ स्टाफ, पश्चिमी नौसेना कमान, कंट्रोलर पर्सनेल सर्विसेज और नौसेना मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख (सीओपी) के रूप में काम किया है। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) संस्थान के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण संयोजन में चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीआईएससी) के चीफ ऑफ इंटीग्रेटिट डिफेंस स्टाफ प्रमुख के रूप में तथा सैन्य मामलों के विभाग में भी काम किया है।

Related Articles

Back to top button