स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज का शानदार आगाज किया। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे चल रही है। भारत की इस जीत में गेंदबाजों के साथ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लेकर पहले जिम्बाब्वे को 189 रनों पर ढेर कर दिया, इसके बाद धवन और गिल की जोड़ी ने बिना विकेट खोए इस स्कोर को आसानी से चेज कर लिया।

शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि महज 6 रनों से वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। अगर जिम्बाब्वे की टीम कुछ और रन बनाती तो शायद यह रिकॉर्ड टूट सकता था।

अगर एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर डालें जिसमें भारत ने बिना विकेट खोए सफलतापूर्वक टारगेट को चेज किया है तो उसमें टॉप पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी हैं जिन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही नाबाद 197 रनों की साझेदारी की थी। इस सूची में दूसरे पायदान पर अब शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी 192 रनों के साथ पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button