टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अच्‍छाई की ताकत है क्‍वाड, हिंद-प्रशांत सुरक्षा को लेकर चीन को चेताया-पीएम मोदी

टोक्यो: क्‍वाड देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन सख्‍त संदेश देते हुए कहा कि क्‍वाड एक अच्‍छाई की ताकत के लिए बनाया गया संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन हिंद प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बना रहा है। COVID-19 चुनौतियों के बावजूद क्वाड का दायरा व्यापक होने पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित सदस्य देशों का आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।

अपनी जापान यात्रा के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह क्वाड समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उनका स्वागत किया। यग क्वाड नेताओं की दूसरी व्यक्तिगत बैठक है। क्वाड लीडर्स समिट से पहले अपने उद्घाटन भाषण में, पीएम मोदी ने कहा, “क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। आज, क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है। हमारा आपसी विश्वास, और हमारा संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।”

रूस खाद्यान के निर्यात को बाधित कर रहा: बाइडन
वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पुतिन संस्‍कृति को ही खत्‍म करना चाहते हैं। यह एक यूरोपीय मुद्दे से बढ़कर है। यह वैश्विक मुद्दा है। दुनियाभर में खाद्यान संकट बढ़ सकता है क्‍योंकि रूस खाद्यान के निर्यात को बाधित कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि जब तक रूस युद्ध जारी रखेगा अमेरिका अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर काम करता रहेगा। इससे पहले क्‍वाड देशों की बैठक पर चीनी बुरी तरह से भड़क गया था।

इस मौके पर मोदी ने कहा कि QUAD की कामयाबी के पीछे सभी सहयोगी देशो की निष्ठा मौजूद है। मोदी ने कोरोना काल में वैक्सीन में एक-दूसरे देशों की मदद को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी दी। मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति-सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो टूक कहा कि चीन एक चुनौती है। बाइडेन ने कहा कि चीन लगातार चुनौती पेश कर रहा है। अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो युद्ध खत्म करने का मन नहीं रखता।

Related Articles

Back to top button