स्पोर्ट्स

भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज के बचे तीन टी-20 बिना दर्शकों के होंगे

स्पोर्ट्स डेस्क : पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुजरात में कोरोना के मामलों में इजाफा होने की वजह से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज के बचे हुए तीन टी-20 मैच में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी है.

भारत और इंग्लैंड के बीच ये तीन टी-20 16, 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे. इस बीच कोरोना के केस बढ़ने के चलते पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ फिर से मीटिंग करेंगे. पीएम की ये मीटिंग 17 मार्च को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी जिसमे कोरोना टीकाकरण को लेकर भी बातचीत होगी.

पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के केस बढ़ रहे है. महाराष्ट्र में सोमवार को 15,051 नए कोरोना केस और रविवार को 16,620 कोरोना केस मिले थे.

वही पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 26,291 नए केस के साथ अब तक 1,13,85,339 कोरोना केस मिले हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नये केस मिले है और 20 दिसंबर को 24 घंटे में 26,624 नए केस मिले थे.

ये भी पढ़े : तीसरा टी-20 कल, सीरीज में बढ़त बढ़ाने का इरादा रखेगी भारतीय टीम

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को बोला कि, कोरोना से बचाव के उपायों के पालन में लापरवाही की वजह से केस बढ़ रहे है और 80 प्रतिशत से अधिक केस कुछ राज्य से हैं.

बताते चले कि सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,58,725 हुई. वही इस समय कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.93 फीसदी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button