उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
खेल संघ की हरी झंडी के बाद ही मिलेगी स्टेडियम की बुकिंग
लखनऊ। अब अगर कोई आयोजक किसी टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहता हैं और इसके लिए खेल विभाग के स्टेडियमों व सुविधाओं का उपयोग करना चाहता हैं तो उसे बुकिंग तभी दी जाएगी जब संबंधित खेल संघ भी मंजूरी देगा। यह फैसला आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल मंत्री चेतन चैहान की अध्यक्षता में हुई खेल विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में लिया गया।
खेल विभाग के अधिकारियों की माने तो इससे आयोजन के नाम पर मनमानी बुकिंग कराने वालों और मनमाने तरीके से आयोजन पर लगाम लगेगी।
खेल विभाग की समीक्षा बैठक में खेल मंत्री ने दिए निर्देश
खेल मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिया कि ग्राउण्ड आरक्षण हेतु आवेदनकर्ता द्वारा जिस खेल हेतु मांग की गई है। उस खेल के सम्बन्धित जिला खेल संघ से उस आवेदन को अग्रसारित होने के बाद ही आरक्षण की कार्यवाही की जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो। इस बैठक में कई बिंदुओं पर विचार किया गया जिसमें पहला यह रहा कि यूपी में राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन से अनुरोध किया गया है। इसलिए सभी अधिकारी को निर्देषित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ जनपदों में निर्मित खेल अवस्थापनाओं का उचित रखरखाव करें।
वहीं 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर होने वाली हाकी प्रतियोगिता के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों की दो अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया गया। वहीं पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर एक एवं जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की दो प्रतियोगिताओं के समय से आयोजन का निर्देश दिया गया। वहीं खेल मंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में हाकी का प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है, वहां प्रशिक्षुओं के अनुपात में हाकी स्टिक स्वीकृत की जाए।
इसके साथ ही खेल निदेषक डा.आरपी सिंह ने कहा कि जिलों में संचालित अंषकालिक मानदेय प्रशिक्षण षिविरों का संचालन नियमानुसार हो। यदि कोई अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षक विभागीय अधिकारी से दुव्र्यवहार करता है तो षिकायत मिलने पर उस अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षक को आगामी वर्शों में नहीं रखा जाएगा। वहीं यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में साईकिल स्टैण्ड ठेका नहीं दिया गया वहां अधिकारी इस सम्बन्ध में षीघ्र आवष्यक कार्यवाही करें।
इसके साथ ही खेल निदेषक द्वारा मैनपुरी (फुटबाल) एसएस चैहान, मिर्जापुर (वाॅलीबाल) भानू प्रसाद, बस्ती (फुटबाल) प्रमोद कुमार जायसवाल, ललितपुर (टेबल टेनिस) अष्विनी कुमार त्यागी, रायबरेली (तैराकी) सर्वेन्द्र चैहान, उन्नाव (ताइक्वांडो व फुटबाल) कल्पना कमल व आरडीपाल, महमूदाबाद (सीतापुर) (फुटबाल) एकेपाण्डेय एवं लखीमपुर (हाकी) सुनील कुमार भारती के विभागीय प्रषिक्षण षिविर में मानक से कम प्रशिक्षार्थी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को इन प्रषिक्षकों से स्पश्टीकरण मानने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अनिल कुमार बनौधा (संयुक्त निदेशक खेल), आरएन सिंह (उप निदेशक खेल), एसएस मिश्रा (उपनिदेशक खेल) एवं सुनील कुमार शर्मा (वित्त एवं लेखाधिकारी) व अन्य उपस्थित थे।
वहीं 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर होने वाली हाकी प्रतियोगिता के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों की दो अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया गया। वहीं पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर एक एवं जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की दो प्रतियोगिताओं के समय से आयोजन का निर्देश दिया गया। वहीं खेल मंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में हाकी का प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है, वहां प्रशिक्षुओं के अनुपात में हाकी स्टिक स्वीकृत की जाए।
इसके साथ ही खेल निदेषक डा.आरपी सिंह ने कहा कि जिलों में संचालित अंषकालिक मानदेय प्रशिक्षण षिविरों का संचालन नियमानुसार हो। यदि कोई अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षक विभागीय अधिकारी से दुव्र्यवहार करता है तो षिकायत मिलने पर उस अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षक को आगामी वर्शों में नहीं रखा जाएगा। वहीं यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में साईकिल स्टैण्ड ठेका नहीं दिया गया वहां अधिकारी इस सम्बन्ध में षीघ्र आवष्यक कार्यवाही करें।
इसके साथ ही खेल निदेषक द्वारा मैनपुरी (फुटबाल) एसएस चैहान, मिर्जापुर (वाॅलीबाल) भानू प्रसाद, बस्ती (फुटबाल) प्रमोद कुमार जायसवाल, ललितपुर (टेबल टेनिस) अष्विनी कुमार त्यागी, रायबरेली (तैराकी) सर्वेन्द्र चैहान, उन्नाव (ताइक्वांडो व फुटबाल) कल्पना कमल व आरडीपाल, महमूदाबाद (सीतापुर) (फुटबाल) एकेपाण्डेय एवं लखीमपुर (हाकी) सुनील कुमार भारती के विभागीय प्रषिक्षण षिविर में मानक से कम प्रशिक्षार्थी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को इन प्रषिक्षकों से स्पश्टीकरण मानने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अनिल कुमार बनौधा (संयुक्त निदेशक खेल), आरएन सिंह (उप निदेशक खेल), एसएस मिश्रा (उपनिदेशक खेल) एवं सुनील कुमार शर्मा (वित्त एवं लेखाधिकारी) व अन्य उपस्थित थे।