अन्तर्राष्ट्रीय

विदेश से लौटने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन सरकार ने अनिवार्य किया 14 दिन क्वारंटीन में रहना…

लंदन (एजेंसी): ब्रिटेन सरकार ने दूसरे देशों से लौटने वाले लोगों के लिए 14 दिन के लिए क्वांरटीन में रहना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने यह कदम कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया है। 

शुक्रवार को ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बताया कि अब विदेश से ब्रिटेन में आने वालों को 14 दिन अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। अगर आइसोलेशन तोड़ा तो 92,500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। क्वारंटीन का सही तौर पर पालन किया जा रहा है या नहीं, इस पर नजर रखने के लिए पुलिस हर दिन 100 घरों की जांच करेगी। 

उत्तरी आयरलैंड के मंत्री ब्रैंडन लुइस ने कहा कि हम लोगों को समझाना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद भी कुछ दिनों तक विदेश यात्राएं न करें। यदि आप जाते हैं तो आपको आइसोलेशन में रहना ही होगा। वहीं, ब्रिटेन ने कोरोना के लिए नई टेस्ट किट बनाई है, जिससे सिर्फ 20 मिनट में नतीजे सामने आएंगे और मौके पर ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने इस टेस्ट किट के बारे में जानकारी दी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर स्वैब टेस्ट में संक्रमण की जांच के बाद संक्रमण को पकड़ने में हफ्तों का वक्त लग जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। ब्रिटेन में अगले हफ्ते से ये टेस्ट शुरू हो जाएंगे। सरकार ने टेस्ट किट बनाने वाली रॉश कंपनी से बात की है। 

इस टेस्ट किट को जरूरतमंदों को फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा। एंटीबॉडी टेस्ट से ये पता चल पाएगा कि कोई इंसान पहले कोरोना के संक्रमण में आया है या नहीं। इससे पता चल पाएगा कि संक्रमण के बाद क्या उसमें एंटीबॉडी विकसित हुई है।

Related Articles

Back to top button