स्पोर्ट्स

‘खेल शुरू कोई भी करे, खत्म करने का काम मेरा’… टीम इंडिया में अपनी भूमिका पर वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को चुना गया है. बाएं हाथ के वेंकटेश मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और अक्सर ओपनिंग करते नजर आते हैं. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) में अपनी भूमिका से वो अच्छे से वाकिफ हो हैं. वो ये मान चुके हैं कि ब्लू जर्सी में खेलने के लिए उन्हें खेल शुरू करने वाला नहीं बल्कि उसे खत्म करने वाला बनना पड़ेगा. यानी यहां उनकी भूमिका ओपनर की नहीं बल्कि फिनिशर की होगी. इस सच को उन्होंने इंटरव्यू में स्वीकारा है.

हालांकि, 27 साल के दमदार बल्लेबाज को अब तक बल्लेबाजी में जो भी कामयाबी मिली, वो ओपनिंग में ही मिली. ओपनिंग करते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए तो रन बनाए ही. लेकिन, IPL 2021 के दूसरे हाफ में इस वजह से भरपूर सुर्खियां बटोरी. दुबई में खेले दूसरे हाफ में अपना दम दिखाकर वो रातों रात स्टार बन गए. उन्होंने KKR को ओपनिंग में अपनी दमदार बल्लेबाजी से फाइनल तक का सफर कराया. वेंकटेश अय्यर की उसी कामयाबी ने उन्हें टीम इंडिया का टिकट दिलाने का काम किया.

टीम इंडिया में मेरा रोल फिनिशर का- वेंकटेश
लेकिन, IPL में ओपनिंग कर जलवा बिखेरने वाले वेंकटेश का रोल टीम इंडिया में जरा हटके है. यहां उन्हें वही किरदार निभाना है जो हार्दिक पंड्या निभाया करते थे. TOI से बातचीत में उन्होंने कहा कि, ” मैंने इस सच को स्वीकार कर लिया है कि टीम इंडिया में मेरा रोल फिनिशर का है. मैं इसके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से तैयार भी हूं.” उन्होंने कहा कि हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मैंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. इसलिए मेरे लिए ये कोई नई चीज नहीं होगी, जब मैं टीम इंडिया के लिए खेलने उतरूंगा.

बाउंसी ट्रैक से निपटने की योजना
वेंकटेश से जब पूछा गया कि साउथ अफ्रीका की बाउंसी ट्रैक से निपटने की उनकी क्या योजना है? इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कई सारे बाउंसी ट्रैक पर खेले हैं. भारत में कई सारे बाउंसी विकेट हैं, जिन पर कुछ ज्यादा ही उछाल देखने को मिलता है. तो उस पर खेलने का फायदा मुझे साउथ अफ्रीका में मिलेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी. जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर केएल राहुल संभालेंगे.

Related Articles

Back to top button