राज्यराष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन की नौंवी डोज लेने पहुंचा तो पकड़ा गया युवक

नई दिल्ली: कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट एक बार फिर दुनियाभर के लिए खतरे के साथ ही पाबंदियों का दौर भी वापस लेकर आ गया है। लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस और वैक्सीन के मानकों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बेल्जियम से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां युवक ने कोरोना वैक्सीन की आठ डोज ले ली और जब वह नौंवी बार इसे लगवाने पहुंचा तो पकड़ा गया, अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। दरअसल, यह घटना बेल्जियम की है। समाचार एजेंसी ‘द इन्फॉर्मेट’ ने बेल्जियन मीडिया के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वलून प्रांत स्थित शॉर्लरॉय शहर में यह हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इस युवक की पहचान उजागर नहीं की गई है लेकिन इसकी करतूतों के बारे में जरूर बता दिया गया है। यह युवक उन लोगों से संपर्क करता था, जो बिना वैक्सीन लगवाए सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते थे और इसके बदले में वह उनसे पैसे लेता था। युवक उन लोगों से पैसे लेकर उनके बदले खुद वैक्सीन लगवाने चला जाता था।

युवक इसलिए खुद लगवा लेता था ताकि उसका सर्टिफिकेट उनको दे सके जिन्होंने पैसे दिए हैं। उसे लोग पैसे इसलिए देते थे क्योंकि वे बिना वैक्सीन लगवाए सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते थे। लेकिन यह युवक नौंवीं बार ऐसा करने गया तो उसके पहचान पत्र के आधार पर हेल्थ वर्कर्स उसे पहचान गए। जैसे ही वह पकड़ा गया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि उसने वास्तव में कोरोना वैक्सीन की आठ डोज ले ली थी। उसे तत्काल लैब में भेजा गया और विशेषज्ञों की टीम ने जब उसका निरीक्षण किया तो वह नॉर्मल पाया गया, यानी इतनी बार वैक्सीन का डोज लगने के बावजूद उसके शरीर में कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है और मामले की जांच हो रही है।

Related Articles

Back to top button