जीवनशैलीस्वास्थ्य

शराब से मसाज के हैं बेहतरीन फायदे, आप भी आजमाइए

नई दिल्ली। सबको पता है कि शराब किसी जहर से कम नहीं होती लेकिन शायद ये नहीं पता होगा कि ये एक दवा भी है। जी हां, आज हम आपको शराब का कुछ ऐसा ही प्रयोग बताने जा रहें जो एक दवा की तरह ही काम करती है। तो आईये जानते हैं शराब के कुछ बेहतरीन फायदे।

शराब फंगल इंफेक्शन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपकी त्वचा और नाखून पर कहीं भी फंगल इंफेक्शन हो तो उसके लिए थोडा रूई फोहा लें और उसे शराब में डूबों लें। इस रूई के फोहे को प्रभावित जगह पर लगायें और सूखने तक यूंही रहने दीजिए। इसे धोने की जल्दी न करें।
शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में एल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है। इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें। और सूखने तक यूंही रहने दीजिए। इसे धोने की जल्दी न करें।
अगर आपके शरीर में कहीं हलकी-फुल्की चोट या खरोच लगी है तो भी ये शराब आपके काम आती है। यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करती है, जिससे आपकी चोट जल्द भरने में मदद मिलती है।
ये बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है।
गर्माहट के लिए भी एल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है। इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे।
घरों में कॉकरोच एक आम समस्या रहते हैं दवा डालने के बाद थोड़े कम होते हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं जाते। कॉकरोच को शराब से बहुत आसानी से मार सकते हो। कॉकरोच के रहने वाले सम्भावित जगहों अंदर बाहर छिडकाव कर दें।

Related Articles

Back to top button