राज्यराष्ट्रीय

कूनो से चीतों को हटाए जाने की कोई योजना नहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का बड़ा बयान

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के लिए पर्याप्त शिकार स्थान है और उन्हें कहीं और भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि भविष्य में कूनो में कोई समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य की “वैकल्पिक स्थान” के रूप में पहचान की गई है।

यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”फिलहाल चीतों को कहीं और स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।” इस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सरकार के नौ साल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि चीते स्थानीय मौसम और माहौल के अनुरूप ढल रहे हैं और “हमें उन्हें इसके लिए समय देना चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को आठ चीतों को कूनो उद्यान में छोड़ा था, जिन्हें नामीबिया से लाया गया था। बाद में, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को 18 फरवरी को कूनो में छोड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button