राज्य

‘अगले 15 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में होंगे राजनीतिक धमाके’, सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बड़ा बयान दिया है। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि, अगले 15 दिन मे दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। एक विस्फोट दिल्ली में तो दूसरा महाराष्ट्र में होने वाला है।

मालूम हो कि, पिछले कुछ दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बड़ी बात कही है।सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल होने की आशंका जताई जा रही है।

हाल ही में सुप्रिया (Supriya Sule) से अजित पवार के बारे में पूछा गया था। जिसका जवाब देते हुए सुले ने कहा, ‘आप सभी चैनल वाले एक यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें। प्रदेश में कई समस्याएं हैं, राज्य में गलत तरीके से काम हो रहा है, एक कार्यक्रम रद्द करने से ऐसा कुछ नहीं होगा।’

अजित पवार बीजेपी के साथ हाथ मिलाएंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए सुले (Supriya Sule) ने कहा, ‘यह बात दादा से पूछो, मेरे पास गॉसिप के लिए समय नहीं है, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे पास बहुत काम है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन मेहनत करने वाला नेता हो तो अजीत दादा को हर कोई चाहेगा, इसलिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं।’

दरअसल, कुछ दिनों पहले एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे में एक रैली थी। जिसमें अजित पवार शामिल नहीं हुए। इसके बाद से ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, ऐसी चर्चा हो रही है। हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वह रैली में शामिल क्यों नहीं हुए।

सुप्रिया सुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘अजित पवार नाराज नहीं हैं। छत्रपति संभाजी नगर में महा विकास अघाड़ी (MVA) की बैठक में जयंत पाटिल का भाषण नहीं हुआ। इसका मतलब ये नहीं है कि वह नाराज हैं।’

सुले ने आगे कहा, ‘यह पहले से ही तय था कि एमवीए की हर रैली में केवल दो लोग ही बोलेंगे। ठीक इसी तरह से ये सब अफवाह हैं कि अजित पवार नाराज हैं।’

Related Articles

Back to top button