राज्यराष्ट्रीय

फिर से शुरू हुई कोरोना में बंद हुई ये ट्रेनें

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना के कारण रद्द की गईं ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा की। कुल चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा।

एक प्रेस रिलीज में बताया गया, ”भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को छोड़कर, ईस्ट कोस्ट रेलवे अधिकार क्षेत्र से सभी ट्रेनें, जिन्हें कोरोनो वायरस के पश्चात् लागू हुए लॉकडाउन के चलते रद्द कर दिया गया था, को फिर से आरम्भ कर दिया गया है।” वहीं, पुरी-दीघा एक्सप्रेस शनिवार से बहाल हो जाएगी, जबकि विशाखापत्तनम-परादीप एक्सप्रेस रविवार से फिर से आरम्भ होगी।

खबर के मुताबिक, विशाखापत्तनम-दुर्ग एक्सप्रेस 13 अगस्त से बहाल हो जाएगी। पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से फिर से आरम्भ होगी। जोनल रेलवे के मुताबिक, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ को जल्द से जल्द चलाने की कोशिश जारी है। ईसीओआर शुक्रवार से कटक से रायगडा जिले के गुनुपुर तक एक्सप्रेस ट्रेन को ‘पैसेंजर स्पेशल’ के तौर पर चलाएगा।

उधर, पश्चिमी रेलवे ने भी 6 जोड़ी ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है। इन ट्रेनों के अंतर्गत बांद्रा टर्मिनस भुज सुप्रफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ओखा नाथद्वार एक्सप्रेस, एकता नगर-अहमदाबाद जन शताब्दी तथा पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एकस्प्रेस सम्मिलित हैं। साथ ही पश्चिमी रेलवे ने विशेष किराए पर दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button