ऑटोमोबाइलव्यापार

इस दिवाली टाटा की इन कारों पर मिलेगी हजारों की छूट, ये कंपनी दे रही…

लखनऊ: इस साल दिवाली लॉकडाउन के बाद होने वाली है जिसमें सभी कार कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कारों की बिक्री करने में जुटी हैं। कंपनियों ने ज्यादा बिक्री के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए हैं।

इन कंपनियों में टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। टाटा इस महीने अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर हजारों रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं. ये ऑफर एक नवंबर से 30 नंवबर तक वैलिड है. तो चलिए जानते हैं कंपनी किस कार पर कितनी छूट दे रही है।

Tata Harrier

टाटा मोटर्स इस दिवाली सबसे ज्याद 65,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इस महीने टाटा हैरियर को अपने घर लाते हैं तो आपको कंज्यूमर स्कीम, एक्सचेंज ऑफर्स और कॉर्पोरेट ऑफर्स दिए जाएंगे।

Tata Tiago

टाटा टिआगो हैचबैक को नवंबर में खरीदने पर 25,000 तक की छूट दी जा रही है। इसमें 15,000 कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।

Tata Nexon

Nexon सबकॉम्पैक्ट SUV पर भी इस महीने सीमित ऑफर्स दिए गए हैं, जिसमें Nexon के सिर्फ डीजल वेरिएंट पर 15,000 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि पेट्रोल मॉडल पर टाटा मोटर्स किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें: मुम्बई पुलिस की हिरासत में पत्रकार अर्नब गोस्वामी, पुलिस पर दुव्र्यहार का आरोप

Tata Tigor

Tata Tigor सेडान को इस दिवाली खरीदने पर कंपनी 30,000 का फायदा दे रही है, जिसमें 15,000 कंज्यूमर स्कीम और 15,000 एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki भी दे रही डिस्काउंट

दरअसल मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है। इस महीने अगर आप कंपनी की विटारा ब्रेजा खरीदते हैं तो 46,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button