अद्धयात्मजीवनशैली

आफिस में काम करने वाली महिलाएं ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत

जीवनशैली : सुहाग‍िन महिलाओं के ल‍िए करवा चौथ का व्रत बहुत ही अहम माना जाता है, लेक‍िन वर्किंग वुमन्‍स के ल‍िए काम और व्रत दोनों के बीच संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांक‍ि रीति-र‍िवाज के अनुसार व्रत रखना भी जरूरी होता है। तो ऐसा क्‍या क‍िया जाए कि व्रत भी न‍ियमपूर्वक रखें और नौकरी में भी समस्या न हो। आइए जानते हैं क‍ि आखिर वर्किंग वुमन को करवा चौथ का व्रत कैसे रखना चाह‍िए? करवा चौथ के दिन कामकाजी महिलाओं को करवा चौथ की पूजा का सभी समान एक या दो दिन पहले ही खरीद लेना चाहिए। इसमें अपनी सास को देने वाला समान जरूर शाम‍िल करें।

कार्तिक का महीना शुरू, विष्णु पूजन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाने को विशेष महत्व दिया जाता है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो करवा चौथ के दो दिन पहले ही मेहंदी लगवा लें। इसके अलावा अगर आपको करवा चौथ के दिन अपने काम पर जाना है तो आप अपनी सरगी करवा चौथ के एक दिन पहले की रात्रि को ही बना कर रख लें। ताकि सुबह उठकर सिर्फ उसे गर्म करके खाया जा सके। ऐसा करने आपके पास घर के कार्यों के ल‍िए भी समय बचेगा और ऑफ‍िस भी समय पर जा सकेंगी। करवा चौथ की सरगी में तला, चिकना और ज्यादा मीठा न खाएं। क्योंकि इन चीजों का सेवन करने से प्‍यास अध‍िक लगती है और करवा चौथ का व्रत करने के बाद आप पानी नहीं पी सकती। इसलिए इन चीजों का सेवन करने से बचें।

इसके अलावा करवा चौथ के दिन सू्र्योदय से पहले पति से एक नारियल तुड़वाकर उसका जल जरूर पी लें। ऐसा करने से आपको सारा दिन पानी की कमी महसूस नहीं होगी। करवा चौथ के दिन आपको जो भी कपड़े, आभूषण आदि पहनने हो उसे एक दिन पहले ही निकाल कर रख लें। जिससे करवा चौथ के दिन आपको किसी प्रकार की जल्दबाजी न हो और आप आसानी से पूजा के समय तक तैयार हो सकें। व्रत कोई भी हो सुहाग‍िनों को श्रृंगार जरूर करना चाह‍िए और करवा चौथ के दिन श्रृंगार को अत्‍यध‍िक महत्व दिया गया है। इसलिए करवा चौथ के दिन अपने ऑफिस से थोड़ा जल्दी आकर अपना पूरा श्रृंगार करके ही पूजा करें।

करवा चौथ के दिन ऑफिस जाते समय पूजा के सामान को एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें। इससे आपको रात में पूजा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। करवा चौथ के दिन अगर आप घर आकर दुबारा स्नान नहीं कर सकती तो अच्छी तरह से हाथ-मुंह धोकर ही साफ वस्त्र धारण करके करवा चौथ व्रत का पूजन कर लें। अगर आपके घर में कोई हो जो शाम के समय करवा चौथ व्रत पूजन के लिए खाना बना सके तो ठीक है। लेक‍िन कोई न हो तो आप करवा चौथ के दिन दो पूड़ी और खीर बनाकर ही करवा चौथ की पूजा कर लें।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFac

Related Articles

Back to top button