ज्ञान भंडार

करवा चौथ पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग! इन मंत्रों का करें जाप, महादेव देंगे आशीर्वाद

नई दिल्ली : 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. महिलाएं इस दिन अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं. इस बार करवा चौथ पर शिव योग बन रहा है. शिव योग दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से शुरू हो रहा है और अगले दिन 2 नवंबर तक होगा. इस योग के दौरान करवा माता की पूजा करने से व्रती को कभी न नाश होने वाला फल मिलता है. महादेव शिव व्रती को आशीर्वाद देंगे.

ज्योतिषाचार्य कहा है कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा माता का पूजन किया जाता है इसीलिए इस दिन को करवा चौथ कहते हैं. उन्होंने बताया कि इस दिन महिलाएं करवा माता की विशेष पूजा करती हैं जिससे उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर शिव योग बन रहा है. यदि महिलाएं भगवान शंकर और मां पार्वती के पूजन करने के बाद इस व्रत को करें तो व्रत मनचाहा व्रत मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उसे दिन वृषभ राशि में चंद्रमा उपस्थित होंगे जो उनके पति को दीर्घायु देंगी.

जो महिलाएं इस दिन व्रत करती है वह सरगी खाने के बाद सारा दिन भर निर्जला रहती हैं और शाम को चंद्रोदय होने के बाद अपने पति की सूरत देखने के बाद इस व्रत को खोलती हैं. इस बार जो महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए व्रत करेंगी उन्हें शिव योग के कारण बहुत लाभ होगा.

करवा चौथ के दिन में इन मंत्रो का करें जाप

‘ॐ नमः शिवाय’ माना जाता है कि करवा चौथ के दिन इस मंत्र का जाप करने से महादेव शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. भगवान शिव की कृपा के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है.
‘ऊँ अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तत्रो सोमः: प्रचोदयात्’ धार्मिक मान्यता है कि इस मंत्र को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
‘ॐ शिवायै नमः’ यह मंत्र माता पार्वती का माना गया है. माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करवा चौथ के दिन करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं.
‘ॐ सोमाय नमः’ यह मंत्र चंद्र देव का माना गया है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस मंत्र का जाप करने से चंद्रमा की कृपा प्राप्त होती है.

Related Articles

Back to top button