राज्यस्पोर्ट्स

इस बार यूएई में आईपीएल में खेलेंगे सुरेश रैना, धोनी के साथ साझा की फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सत्र के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन अब यूएई में होगा. इसी बीच आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना बचे हुए मुकाबलों को खेलने के लिए यूएई जाने को तैयार है.

रैना ने अपने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर साझा करके इस बात की पुष्टि की है. शनिवार को बीसीसीआई की एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों को यूएई शिफ्ट करने के फैसले को हरी झंडी मिल गयी थी, जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने रैना को लेकर जमकर मजे लिए थे.

रैना ने अपने ट्विटर पर धोनी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जल्द मुलाकात होगी दुबई. दरअसल, आईपीएल 2020 में रैना और चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट के बीच रूम को लेकर जमकर विवाद होने की खबरें सामने आईं थी और बोला गया था कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने कमरे की व्यवस्था से खुश नहीं था.

रैना आईपीएल 2020 में सीएसके के लिए बिना कोई मैच खेले यूएई से भारत वापस आये थे. रैना ने बाद में साफ किया था कि उनका सीएसके मैनेजमेट से किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था.

रैना के अनुसार उन्होंने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से अपने नाम वापस लिया था. रैना आईपीएल के 14वें सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते दिखाई दिए थे और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

रैना आईपीएल में उन चुनिंदा प्लेयर्स में शामिल हैं, जो इस टी-20 लीग में 200 मैच खेल चुके हैं. सुरेश रैना ने इस सीजन में खेले 7 मुकाबलों में 126.80 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाये थे, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक मारा था.

रैना आईपीएल में अभी तक 200 मैच खेल चुके हैं और 136.89 के स्ट्राइक रेट से 5,491 रन बना चुके हैं. रैना आईपीएल में 39 फिफ्टी और एक शतक मार चुके हैं.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button