उत्तर प्रदेशदस्तक-विशेषलखनऊ

थाना टिकैतनगर पुलिस करा रही मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन


टिकैतनगर-बाराबंकी: देश में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इक्कीस दिन के लाक डाउन में वर्दीधारी अपने कर्तव्यों का समुचित पालन कर रहे है। और खाकी वर्दी धारी मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं और वर्दीधारी खुद अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने में सहयोग कर रहे हैं। तो वही जनप्रतिनिधि भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और लोगों को कोरोना के बचाव के टिप्स दे रहे हैं।

थाना टिकैतनगर की बात करें तो यहाँ के एसएचओ बृजेश कुमार वर्मा तथा चौकी प्रभारी सुखीपुर कन्हैया प्रसाद पांडेय व कांस्टेबल शैलेंद्र शर्मा, विकास वर्मा सूरज जायसवाल,सोनू वर्मा सहित पूरा स्टाफ एक तरह ग्रामीणों के लिए मददगार साबित हो रहा है और पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था तो पुलिस द्वारा सुदृढ़ की ही जा रही है और साथ चौराहे तिराहे व गांवों में पहुंच कर घर से न निकलने की अपील की जा रही है और कोरोना वायरस के बारे मे जानकारी टिकैतनगर पुलिस द्वारा दी जा रही है।

इस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा ने बताया पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है। जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ उनको मास्क भी वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो और कोई भी इंसान भूखा न सोने पाए जिसके लिए लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है। और इसके अलावा मास्क सेनेटाइजर भी प्रयाप्त मात्रा मे पुलिस द्वारा जनता में वितरित किए गये।

चौकी प्रभारी सुखीपुर कन्हैया प्रसाद पांडे नागरिकों की सेवा के लिए 24 घंटे चौकी का स्टाफ गांव में घूम घूम कर लोगों को को रोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है।कांस्टेबल शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि अपने परिवार व परिजनों तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं और नागरिकों की कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। गांव में नियमित ड्यूटी करके लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।

नगर पंचायत टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया पूरे नगर में दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।नगर पंचायत के वार्डो में उचित रेट पर लोगों को सब्जी व फल की होम डिलीवरी कराई जा रही है। जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद रावत ने बताया उनके द्वारा 1500 पैकेट का वितरण किया गया है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी बांटे गए हैं। उनकी माता द्वारा जो कि ग्राम पंचायत अरसंडा कि ग्राम प्रधान हैं उनके द्वारा अपने पूरे कार्यकाल का वेतन जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटने के लिए दान किया गया है।

Related Articles

Back to top button