नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, आज BJP दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejeriwal Goverment) के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ करने जा रही है। जी हां, आज इसके तहत CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, गोपाल राय और राजेंद्र पाल गौतम के घर के बाहर दिल्ली के BJP कार्यकर्ता एक साथ आबकारी नीति के खिलाफ पुतला दहन करेंगे।
गौरतलब है कि, इसके पहले भी बीते 1 सितम्बर को दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन हुआ था। दरअसल ये प्रदर्शन दिल्ली विधान सभा के बाहर हुआ था। जहां BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान दिल्ली CMअरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका है।
तब ये प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के 4 विधायकों के निलंबन के खिलाफ चल रहा था। बता दें कि, BJP विधायक लगातार दिल्ली विधानसभा में ये मांग कर रहे थे कि सदन में आबकारी घोटाले पर भी चर्चा की जाए।