टॉप न्यूज़ब्रेकिंगव्यापार

आज शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 1250 अंक टूटा, निफ्टी 17200 के भी नीचे

नई दिल्ली. देश के व्यावसायिक क्षेत्र से आ रहे बड़ी खबर के अनुसार, इस हफ्ते के शुरुआती कारोबार दिन यानी आज सोमवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स करीब 1250 अंक या 2.06% नीचे 57623.25 पर जबकि निफ्टी 361.50 अंक या 2.06% नीचे 17197.40 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और विप्रो में आज 1-5% की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही आज लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मालकैप हर सेग्‍मेंट में कमजोरी नजर आ रही है। वहीं आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं। आज अन्‍य सेक्‍टर में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

आज अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को सेंसेक्स 59.15 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 58,833.87 पर, जबकि निफ्टी 36.45 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 17,558.90 पर बंद हुआ था।

इस सबके बीच आज ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी चढ़कर 101.9 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Related Articles

Back to top button