टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज राहुल-गांधी को नया पासपोर्ट देने पर होगी कोर्ट में सुनवाई, सांसदी जाने पर किया था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर, अब जाना है अमेरिका

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते 23 मई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नया पासपोर्ट जारी करने के लिए याचिका दाखिल की। वहीं उनकी इस याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दरअसल सांसदी जाने के बाद उन्होंने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। अब कांग्रेस नेता ने साधारण पासपोर्ट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने की भी गुहार लगाई है।

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 28 मई को अमेरिका जाना चाहते हैं। जहां वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक इवेंट में भी शामिल होंगे। वहां वे 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।ऐसे में उन्हें इस यात्रा के लिए एक अदद पासपोर्ट की जरुरत है।

इस बाबत राहुल गांधी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि, आवेदक मार्च 2023 से संसद का सदस्य नहीं है। उन्होंने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट भी सरेंडर कर दिया था। अब वे एक नए साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसके लिए याचिकाकर्ता कोर्ट से अनुमति और NOC मांग रहे हैं। कोर्ट ने 19 दिसंबर 2015 को राहुल गांधी और अन्य को मामले में जरुरी जमानत दे दी थी।

वहीं मामले पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता BJPनेता सुब्रमण्यम स्वामी से गांधी के आवेदन पर जवाब मांगा और मामले को आज यानी बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया था। जानकारी हो कि यह केस फिलहाल दिल्ली की एक अदालत में चल रहा है, जिसे BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दायर किया था।

Related Articles

Back to top button