टॉम ब्लंडेल को झेलनी पड़ी तकनीक की मार, लाइव मैच में DRS ने दिया धोखा
नई दिल्ल :इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट के दौरान मेहमान टीम के बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को तकनीक की मार झेलनी पड़ी। दरअसल, निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के बंद होने के कारण कीवी खिलाड़ी रिव्यू नहीं ले पाया और अंपायर के आउट देने के बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 329 रनों पर ही सिमट गई जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का अंत होने तक बेयरस्टो के शतक के दम पर 264 रन बना लिए हैं।
पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए संकट मोचक बने डेरेल मिशेल और टॉम ब्लंडेल ने दूसरे दिन भी अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी। ब्लंडेल 55 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब 96वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैटी पॉट्स ने फुल लेथ डिलिवरी पर उन्हें विकेट के सामने पकड़ा। गेंद ब्लंडेल के पैर पर जाकर लगी और गेंदबाज ने जोर से LBW आउट की अपील की। मैदान पर खड़े अंपायर ने ब्लंडेल को आउट दिया, न्यूजीलैंड के पास रिव्यू मौजूद था और वह इस साझेदारी को टूटने से रोक सकते थे, मगर DRS खराब होने के चलते खिलाड़ी को अंपायर का फैसला मानते हुए पवेलियन लौटना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी वीडियो में कमेंटेटर्स ने DRS बंद होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा “ब्लंडेल के लिए कोई रिव्यू नहीं होगा। डीआरएस बंद है। ब्लंडेल रिव्यू नहीं कर सकते हैं और अंपायर का निर्णय माना जाएगा।”