टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे PM Modi, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां- ड्रोन से की जा रही चप्पे-चप्पे की निगरानी

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल यानि कि कल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे और करोड़ों रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चप्पे-चप्पे की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने दौरे से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है और किसी भी विध्वंसक गतिविधि को रोकने के लिए सीमा और राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने का आह्वान किया है। सुरक्षा एजेंसियां आयोजन स्थल व अन्य जगहों पर आधुनिक ड्रोन से निगरानी कर रही हैं।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी पांच एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन करेंगे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अगले चार साल में बिजली उत्पादन दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 850 मेगावाट रेटले तथा 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि पंचायती राज दिवस पर जम्मू में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उनके मुताबिक इसका मकसद स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना और देश में आजीविका के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न नए विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सिंह ने जम्मू में मंत्रालय द्वारा लगाए गए एक दर्जन से अधिक स्टॉल्स की समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button