राजस्थानराज्य

कार-ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़त में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में मंगलवार को राजसमंद राजमार्ग पर पासल चौराहे के पास कार और ट्रेलर की आमने सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस को कार से शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार शहर के पांसल चौराहे पर मंगलवार को कार और ट्रेलर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई है। जिसमें कार सवार दो महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार चारों लोग एक परिवार के सदस्य हैं. यह दर्दनाक घटना भीलवाड़ा राजसमंद राजमार्ग पर पासल चौराहे के पास घटित हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और सभी मृतकों के शव को भीलवाड़ा में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।

पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि अजमेर से एक परिवार कार में सवार होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने जा रहे थे, जहां पुर थाना क्षेत्र पांसल गांव के निकट तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसके कारण कार में सवार दो महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जिनके शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। अब उनके परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अचानक हुए हादसे की बाद भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात को बहाल करवाया। गनीमत रही कि उस वक्त अन्य वाहन ट्रेलर से थोड़ी दूरी पर थे वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

Related Articles

Back to top button