राज्य

प्रेम जाल में फंसाकर कराया तलाक, फिर कर दी महिला की हत्या, पुलिस ने चिता बुझाकर कब्जे में लिया शव

हरियाणा: फरीदाबाद के नजदीक बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शादीशुदा महिला की हत्या कर दी गई. इसके बाद पति ने पत्नी के शव को शमशान घाट ले गया और अंतिम संस्कार करने लगा. लेकिन उसने इसकी सूचना पत्नी के परिजनों को नहीं दी. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस शमशान घाट पहुंची और जलती चिता को बुझा कर महिला के अधजले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला ने दो शादी की थीं. पहले पति का नाम रवि था जिससे उसने तलाक ले लिया था. इसके बाद उसने कृष्ण नाम के युवक से दूसरी शादी की.

मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति कृष्ण को शमशान घाट से ही हिरासत में लिया और पूछताछ के थाने ले गई. मृतका के पिता विजेंदर ने बताया कि उनकी बेटी सविता की शादी पहले गौंच्छी के रहने वाले रवि से 2015 में हुई थी. बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के रहने वाले कृष्ण का सविता के ससुराल के पड़ोस में किसी के पास आना जाना था. कृष्ण ने इसी दौरान सविता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और 2018 में पहले पति रवि को तलाक देकर उनकी बेटी ने कृष्ण से शादी कर ली. लेकिन दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ कृष्ण मारपीट करता था.

मृतका सविता के पिता विजेंदर का आरोप है कि कृष्ण ने ही उनकी बेटी की हत्या की है और वह शव को जलाने की कोशिश कर रहा था. पिता विजेंदर ने बताया कि आज वह अपने घर नेहरू कॉलोनी में थे कि तभी पुलिस उनके घर आई और उन्हें उनकी बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह पुलिस के साथ शमशान घाट पहुंचे हैं जहां उन्होंने देखा कि कृष्ण बेटी का अंतिम संस्कार कर रहा था. पुलिस ने आग को बुझाया और लाश को अपने कब्जे में लिया. हम चाहते हैं कि आरोपी कृष्ण को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

इस मामले पर एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है और उसका पति उसके परिजनों को बिना सूचना के दाह संस्कार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद हमने मुखाग्नि दी जा चुकी चिता को बुझाया. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button