अपराधउत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती परीक्षा देते मथुरा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, एक ने मूल अभ्यर्थी की त्वचा से तैयार कराए थे फर्जी फिंगर प्रिंट

Mathura News: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार आयोजित हुई उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्ष (प्रथम पाली) में थाना मगोर्रा के परीक्षा केन्द्र जसवन्त सिंह भदौरिया कॉलेज कोसी खुर्द थाना मगोर्रा में अभ्यर्थी पंकज कुमार पुत्र नाहर सिंह निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा के स्थान पर अभ्यर्थी पंकज की बुआ का लड़का मौसम कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी जरैलिया थाना नौहझील पंकज के स्किन (त्वचा) के फर्जी फिंगर प्रिट एवं हस्ताक्षर बनाकर परीक्षा दे रहा था को पकड़ा में आ गया।

वहीं थानाक्षेत्र कोतवाली मथुरा के परीक्षा केन्द्र प्रेमादेवी अग्रेसन माध्यमिक इंटर कालेज मथुरा में अभ्यर्थी देवेन्द्र कुमार पुत्र पप्पू निवासी गांव भूरेका मथुरा के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र का मिलान किया गया तो बायोमैट्रिक जांच में अभ्यर्थी देवेन्द्र का सही मिलान न होने पर इनोवेटिव ब्यू कंपनी के ऑपरेटर द्वारा बायोमैंट्रिक की जांच की तो पाया गया कि अभ्यर्थी देवेन्द्र का वास्तविक नाम अंशुल शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी चांदजोड़ थाना खैर जनपद अलीगढ़ है जो कि पूर्व में सामान्य वर्ग से कई भर्ती परीक्षायें दे चुका हैं किन्तु सफल न होने पर नौकरी पाने एवं आरक्षित वर्ग का लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड तैयार कर आरक्षित वर्ग से इस परीक्षा में सम्मलित हुआ हैं। दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभ्यर्थियों के विरुद्ध थाना मगोर्रा व थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय ने सेठ बीएन पौद्दार इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज, किशोरी रमण कॉलेज तथा बीएसए कालेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दो दिन चलने वाली इस प्रवेश परीक्षा में 68 हजार से अधिक युवा शामिल हुए हैं। इसके लिए जनपद में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां एसटीएफ भी लगातार सक्रिय है। प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को मथुरा पुलिस विभाग अपनी निगरानी में करा रहा है। इस पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी से लेकर प्रश्न पत्र पहुंचाने और परीक्षा के बाद आंसर शीट सुरक्षित पहुंचने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोशल मीडिया से लेकर साल्वर गैंग और पेपर लीक करने वाले गैंग पर एसटीएफ नजर बनाए है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button