नोएडा के स्पा सेंटर में आग, दम घुटने से दो लोगों की मौत
नोएडा: नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव के एक स्पा सेंटर में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। इसमें दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। दमकल की तीन टीमों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फंसे लोगों को निकाला जा सका। यह स्पा सेंटर एक पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है।
आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर जकूजी स्पा सेंटर है। इसमें गुरुवार देर शाम अचानक धुआं उठने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। जब तक टीमें पहुंचतीं आग की लपटें फैलने लगीं। घंटों मशक्कत के बादपुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से एक महिला और पुरुष को बाहर निकाला। लेकिन उनकी तब तक मौत हो चुकी थी।
दोनों मृतकों की शिनाख्त स्पा सेंटर की मैनेजर राधा चौहान निवासी गांव रोजा जलालपुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट और अंकुश आनन्द निवासी सेक्टर 135 के रूप में हुई है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।