स्पोर्ट्स

U-19 World Cup 2022: कौशल तांबे ने छक्का जड़कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया

नई दिल्ली: भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से रौंदकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से होगी। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों को करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाइ थी। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले 9 में से 7 बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। भारत की ये अंडर-19 स्तर पर लगातार सातवीं जीत है, चार इस विश्वकप में और इससे पहले लगातार तीन जीत है।

एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच रवि कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर बांगला टाइगर्स को 111 रन पर ढेर कर दिया और फिर 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका रनों का खाता भी नहीं खुला था कि तभी हरनूर सिंह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और उप-कप्तान शेख रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत ओर पहुंचा दिया। रघुवंशी ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 44 रन जबकि रशीद ने 26 रन बनाए। 31वें ओवर में भारत को जीत के ​लिए मात्र एक रन बनाने थे और कप्तान यश धुल तथा कौशल तांबे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी।

धुल नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे जबकि तांबे बल्लेबाजी छोर पर। तांबे ने कप्तान रकीबुल हसन के ओवर में आखिरी गेंद को स्टैंड्स में छह रन के लिए भेजकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। गेंद फ़्लाइटेड थी और तांबे पैर आगे निकालकर इसे छक्के के लिए पहुंचा दिया। उनके इस शॉट पर पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा और वे तालियां बजाने लगे। तांबे ने 18 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 11 रन बनाए जबकि कप्तान धुल ने 26 गेंदों पर 4 चौकों के सहारे नाबाद 20 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button