U19 WORLD CUP: ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
![U19 WORLD CUP: ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/Under_19_World_Cup_2018_1517649069.jpg)
अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा (101*) ने शानदार शतक बनाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। भारत ने रेकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नमेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नमेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उसके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश तो की, लेकिन भारत ने उसे मजबूत स्थिति में पहुंचने नहीं दिया। टीम इंडिया नियमित अंतराल पर विकेट लेती रही और उसने कंगारू टीम पर दबाव बनाए रखा। मैच शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन जोड़ लिए थे। तब 14 के निजी स्कोर पर खेल रहे मैक्स ब्रायंट मजबूत होते दिख रहे थे। अपने 14 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते वह 3 चौके जड़ चुके थे। यहां अपने नए (तीसरे) ओवर की शुरुआत में ही ईशान पोरेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ब्रायंट को कवर्स पर खड़े अभिषेक के हाथों कैच आउट कराया। 32 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को यह पहला झटका लगा।
इस बीच जोनाथन मेरलो ने परम उप्पल के साथ टीम को संभाला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचा दिया। ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते दिख रहे थे। तब इस साझेदारी को अनुकूल रॉय ने तोड़ा। 134 के स्कोर पर अनुकूल ने उप्पल (34) को चकमा दिया और अपनी ही गेंद पर कॉट एंड बॉल आउट कर दिया। परम के रूप में ऑस्ट्रेलिया को यह चौथा झटका था।
इसके बाद भारत ने कंगारू टीम के अंतिम 4 विकेट लेने में ज्यादा रन खर्च नहीं किए। छठे विकेट के बाद कंगारू टीम ऑल आउट होने तक महज 25 रन ही और जोड़ पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जमा चुके जोनाथन मेरलो ने अपनी टीम के लिए तेजी से कुछ और रन जोड़ने का प्रयास किया। इस बीच अनुकूल रॉय की एक बॉल पर वह रिवर्स शॉट खेल बैठे। यह गेंद हवा में जरूर गई, लेकिन बाउंड्री के पास खड़े शिवा सिंह ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की। मेरलो जब 7वें विकेट के रूप में आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 212 था। यहां से अगले 3 विकेट हासिल करने में भारत ने ज्यादा देर नहीं लगाई। अगली 11 गेंदों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी को समेट दिया।
पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में इस टूर्नमेंट में खेल रही टीम इंडिया ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। वह अभी तक इस टूर्नमेंट में अजेय रही है। उधर ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यह टीम भी इस टूर्नमेंट में अभी तक सिर्फ भारत से ही हारी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है।