राष्ट्रीय
दो हज़ार वाले स्टिकी बम से दहला उधमपुर, रिमोट से होता है कंट्रोल बम
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पिछले आठ घंटे के अंदर दो बम विस्फोट ने सनसनी मचा कर रख दी है. पहले बुधवार देर रात एक बस में हुए धमाके से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस धमाके में 2 लोग घायल हो गए. फिर गुरुवार सुबह 6 बजे इसी इलाके में एक और धमाका हुआ. ये दूसरा धमाका एक बस में ठीक उसी तरीके से हुआ जैसा बुधवार शाम उधमपुर के एक पेट्रोल पंप में खड़ी बस में हुआ था. इन बम धमाकों में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया. चलिए अब आपको इस स्टिकी बम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।