स्पोर्ट्स

जोहान्सबर्ग टेस्ट में उमेश यादव को प्लेइंग XI में मिलेगा मौका, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना दूसरा टेस्ट 3 जनवरी (सोमवार) से जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेलेगी। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रनों से मिली शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली अब उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे टेस्ट में भी उतर सकते हैं। हालांकि जोहान्सबर्ग की कंडिशंस को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है और ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर वो साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चोहगी।

विराट हमेशा प्लेइंग इलेवन में एक सीम ऑलराउंडर रखना पसंद करते हैं। हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट वांडरर्स विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, जिस पर अभी भी कुछ घास है। उमेश यादव नियमित रूप से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ फुल लेंथ से गेंदबाजी करते हैं और इसलिए वह शार्दुल से बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शार्दुल ने पहले टेस्ट में 16 ओवर की गेंदबाजी में दो ही विकेट चटकाए थे और बल्ले से उन्होंने दो पारियों में 4 और 10 रन बनाए थे। वांडरर्स की परिस्थितियां विराट और कोच द्रविड़ को रणनीति बदलने के लिए मजबूर कर सकती हैं। पिच पर काफी घास है और जोहान्सबर्ग में बारिश भी हो रही है। ऐसे में हवा में नमी से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और उमेश यादव अपनी स्विंग से मददगार हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button