अन्तर्राष्ट्रीय

UN ने जारी की आतंकियों की नई सूची, 139 पाकिस्तानी शामिल

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से जारी आतंकवाद की सूची के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यूएनएससी के द्वारा जारी आतंकवाद की ताजा सूची में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा 139 आतंकी समूह के नाम शामिल हैं। इस सूची को मंगलवार को अपडेट किया गया जिसके बाद ये ताजा जानकारी सामने आई है। जारी ताजा सूची में कुख्यात आतंकी हाफिज सईद समेत दाऊद इब्राहिम कास्कर का नाम भी शामिल है। UN ने जारी की आतंकियों की नई सूची, 139 पाकिस्तानी शामिल

यूएन ने पाकिस्तान के उन व्यक्तियों की पहचान की है जो अलकायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हैं और पाकिस्तानी क्षेत्रों में अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देते रहे हैं। इस सूची में पहला नाम अयमान अल-जवाहिरी का है जो ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े ये दावा करते हैं कि वह अभी भी अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर कहीं छुपा हुआ है। यूएन का मानना है कि उसके साथ सैकड़ों कई अन्य हैं जो छुपे हुए हैं।

सूची में दूसरा आतंकी नाम रामजी मोहम्मद बिन अल-शिबाह का है जो एक यमन का नागरिक है, उसे कराची से गिरफ्तार कर अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिया गया था। बताया जाता है कि एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादी इस सूची में शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान से गिरफ्तार कर अमेरिका को सौंप दिया गया है। उनमें से कुछ के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था।

इस सूची में दाऊद इब्राहिम कास्कर का नाम भी शामिल है जो एक भारतीय नागरिक भी है। यूएन के मुताबिक उसके पास कई पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं जो रावलपिंडी और कराची से जारी किए गए हैं। यूएन का दावा है कि उसके पास कराची के नूराबाद के हिली इलाके में एक बड़ा बंग्ला भी है।

इसके अलावा लश्कर का हाफिज मोहम्मद का नाम भी इस सूची में शामिल है जो आतंकी गतिविधि में शामिल रहने के लिए इंटरपोल का वांटेड भी है। लश्कर का मीडिया संपर्क हाजी मोहम्मद याहया मुजाहिद, हाफिज सईद का सहयोगी अब्दुल सलाम और जफर इकबाल भी इस सूची में शामिल हैं। हाफिज की ही तरह ये सभी इंटरपोल के वांटेड हैं। लश्कर के कई छोटे-बड़े आतंकी संगठन का नाम भी इस सूची में है।कथित तौर पर पाकिस्तान में स्थित कई आतंकवादी संगठन हैं जिनसे इन व्यक्तियों के संबंध थे, ये संगठन हैं- जिनमें अल राशीद ट्रस्ट, हरकतूल मुजाहिदीन, उज़्बेकिस्तान के इस्लामिक आंदोलन, वफा मानवीय संगठन, जैश-ए-मोहम्मद, रबीता ट्रस्ट, उम्मा तामीर-आई- इस्लामिक विरासत सोसाइटी, लश्कर-ए-झांगवी, अल-हार्मन फाउंडेशन, इस्लामिक जिहाद समूह, अल अख्तर ट्रस्ट इंटरनेशनल, हरकतूल जिहाद इस्लामी, तहरीक-ई-तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहिर और खतिबा इमाम अल- बुखारी। इनमें से कुछ को अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button