उत्तरकाशी : केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया दो दिवसीय जनपद के भ्रमण पर आयेंगे। केंद्रीय मंत्री 14 मार्च को देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 10:15 बजे हर्षिल हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके उपरांत धराली गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया धराली गांव में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम, बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं की ग्रामीणों के साथ समीक्षा करेंगे।
साथ ही सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में जानने के लिए बातचीत करेंगे। केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम धराली गांव में ही करेंगे। अगले दिन नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री प्रातः 8 बजकर 15 मिनट पर हर्षिल हेलीपैड से जौलीग्रांट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।