स्पोर्ट्स

टाईब्रेकर में जीत से यूनिटी एफसी सेमीफाइनल में

आसाम रेजीमेंट भी एकतरफा जीत से अंतिम चार में

स्वर्गीय सुभाष मिश्र स्मारक स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

लखनऊ : यूनिटी एफसी ने स्वर्गीय सुभाष मिश्र स्मारक सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में टाईब्रेकर में सनराइज एफसी को 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में लामार्टिनियर कॉलेज के बेकर ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में दूसरे मैच में 9 आसाम रेजीमेंट ने 7-0 की एकतरफा जीत से अंतिम चार में जगह बनाई। यूनिटी एफसी व सनराइज एफसी के मध्य खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। यूनिटी एफसी से वसी अली ने 15वें मिनट में गोल दागकर टीम को पहले हॉफ में 1-0 से बढ़त दिला दी। सनराइज एफसी से बराबरी का गोल दूसरे हॉफ में विनीत ने प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदते हुए 21वें मिनट दागा। यूनिटी एफसी ने सेन द्वारा 29वें मिनट में दागे गोल से 2-1 की बढ़त हासिल की। खेल के अंतिम पल में सनराइज एफसी से यश ने 39वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद टाईब्रेकर में यूनिटी एफसी से अली हैदर और अफजल ने गोल दागे। दूसरी ओर सनराइज एफसी के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे।

9 आसाम रेजीमेंट एफसी ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में अवध म्यूटीनियर्स को एकतरफा 7-0 गोल से हराया। आसाम रेजीमेंट की ओर से ज्वाला ने प्रतिद्वंद्वी खेमें में खलबली मचाते हुए अकेले तीन गोल दागे। उनके बाद लांग ली ने दो जबकि फेला व् मोया ने एक-एक गोल किए। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदीप दुबे (प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश विधानसभा) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और फुटबॉल पर किक मारकर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल है और वह इस खेल के प्रोत्साहन के लिए कार्य करेंगे। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व खेल प्रमोटर स्वर्गीय सुभाष मिश्र की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर आयोजकों व अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह व विशेष अतिथि समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेंद्र चौधरी (एमएलसी) के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल के.अंकुर, सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नंदा, सचिव उमेश चंद्र गुप्ता, सीईओ धीरेंद्र सिंह चौहान व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button