उत्तर प्रदेश
UP के मंत्री ने 2017 के चुनाव में सपा-बसपा को एक साथ आने का दिया सुझाव
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार में समाजवादी पार्टी के एक मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा को एक महागठबंधन बनाना चाहिए। उनका ये बयान बिहार में एक समय के राजनीतिक विरोधी रहे लालू और नीतीश के एकसाथ आकर भाजपा को शिकस्त देने के बाद आया है। उत्तर प्रदेश के मंत्री फरीद किदवई ने कहा ‘‘इंशा अल्लाह, यहां भी एक महागठबंधन बनेगा और निश्चित रूप से हम लोग भाजपा को हराकर अपनी सरकार बनाएगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा और बसपा बिहार की तर्ज पर एक साथ आ सकते हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘यह मेरी इच्छा है। अखिलेश यादव द्वारा हाल में किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में किदवई को प्रोन्नति देकर स्वतंत्र प्रभार का तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है।