उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्य

‘UP में 47 हजार से ज्यादा सब इंस्पेक्टर्स-पौने 2 लाख से अध‍िक टीचर्स की होगी भर्ती’

गाजीपुर.सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा, ”यूपी सरकार दिसंबर में पुलिस भर्ती शुरू करेगी। 47 हजार से ज्यादा सब इंस्पेक्टर्स और पौने 2 लाख से ज्यादा टीचर्स की भर्ती होगी। प्रदेश में बीजेपी सरकार के 7 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं।” सीएम गाजीपुर के रामलीला मैदान में नगर न‍िकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याश‍ियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोध‍ित कर रहे थे।

 'UP में 47 हजार से ज्यादा सब इंस्पेक्टर्स-पौने 2 लाख से अध‍िक टीचर्स की होगी भर्ती'

योगी ने कहा- प‍िछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव क‍िया…

-सीएम योगी ने लोगों से गाजीपुर की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

-उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया। नगर निकाय इकाइयों को सपा-बसपा सरकारों ने पंगु बना दिया था। जबक‍ि बगैर भेदभाव के लोगों को सुविधाएं देना बीजेपी का लक्ष्य है।

-नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए बोर्ड बनेगा। जनता को अच्छे लोगों का चुनाव करना होगा। अच्छे लोग चुने जाएंगे तो जनता को विकास के लिए भटकना नहीं होगा। 

-सीएम ने कहा, यूपी सरकार ने प्रदेश में 11 लाख आवास बनाने के लिए धन र‍िलीज किया है।

-अयोध्या की दीपावली की तरह प्रदेश का हर नगरीय क्षेत्र जगमग होगा। सभी नगर इकाइयों में एलईडी से सड़के रोशन होंगी।

Related Articles

Back to top button