लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में शामिल होने, संवेदनशील जानकारी देने व एक युवक का ब्रेनवॉश करने के आरोप में मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गोंडा के मूल निवासी मोहम्मद रईस के इनपुट के बाद एटीएस ने अरमान को मुंबई से गिरफ्तार किया, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कथित संबंधों के लिए रविवार को एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक नवीन अरोड़ा ने कहा कि रईस के बयान के अनुसार, यह सामने आया कि अरमान ही वह व्यक्ति था जिसने उसका ब्रेनवॉश किया था। एटीएस अधिकारियों ने बताया कि अरमान की ट्रांजिट रिमांड बना ली गई है और उसे पूछताछ के लिए लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उसका रईस से आमना-सामना कराया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि अरमान का नाम रईस से पूछताछ और उसके मोबाइल फोन से डेटा की बरामदगी के दौरान सामने आया। “रईस ने झाँसी में बबीना छावनी की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजे थे। रईस को दो बार में 15,000 रुपये मिले थे।’ सूत्रों ने बताया कि रईस 2018 में मुंबई गया था, जहां उसने फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया।
बाद में, उसे मुंबई के एक सात सितारा होटल में कपड़े पॉलिश करने का काम मिल गया, जहां उसकी मुलाकात अरमान से हुई, जिसने कथित तौर पर उसका ब्रेनवॉश किया था।पूछताछ के दौरान रईस ने एटीएस अधिकारियों को बताया कि उसने अरमान से सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के लिए कहा था।
एटीएस सूत्रों ने कहा, “अरमान ने तब रईस को एक टेलीफोन नंबर दिया था और उससे कहा था कि वह आदमी उसके लिए दुबई में नौकरी की व्यवस्था कर सकता है। इसके बाद रईस को 2022 में पाकिस्तान से एक व्हाट्सएप कॉल आई, जहां फोन करने वाले ने उसे बताया कि हुसैन नाम का एक आदमी उसे फोन करेगा और काम के बारे में बताएगा। हुसैन ने रईस को फोन किया था और उससे कहा था कि वह पाकिस्तान का जासूस है और अगर वह उसकी मदद करेगा तो वह उसे अच्छी रकम देगा।’