स्पोर्ट्स

यूपी की बेटी प्रियंका गोस्वामी नेशनल रिकॉर्ड के साथ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क : रांची में राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ से इंटरनेशनल एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर किया है. मेरठ के माधवपुरम सेक्टर-3 की निवासी प्रियंका गोस्वामी ने नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता है. प्रियंका ने शनिवार सुबह आयोजित इवेंट में 20 किमी की वॉक 1:28:45 सेकंड में पूरा करके नया रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले राजस्थान की एथलीट भावना जाट ने पिछले वर्ष 20 किमी की पैदल चाल 1:29:54 घंटे में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. प्रियंका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली यूपी की तीसरी प्लेयर है. उनसे पहले यूपी के युवा निशानेबाज सचिन चौधरी और बनारस के शिवपाल सिंह जेवलिन थ्रो में टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके है.

इसके साथ प्रियंका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. दरअसल, ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क 1:31:00 सेकंड था. रांची में ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद इस वर्ष के टोक्यो ओलंपिक में रेस वॉक में भारत के पदक जीतने की उम्मीद और बढ़ गयी है. इस बीच कोच गौरव त्यागी व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने प्रियंका को कोटा हासिल करने पर बधाई दी. इसके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी बधाई दी.

वैसे प्रियंका गोस्वामी को पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड के लिये चुना गया था लेकिन बेंगलुरु में राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कैंप में प्रशिक्षण करने की वजह से वो सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सकी थी. प्रियंका की राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर पर रेस वॉक में उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें ये पुरस्कार मिला था.

प्रियंका की उपलब्धि

केरल में हुए 35वें राष्ट्रीय खेल-2015 व 2017-18 में गुंटूर में हुई 59वीं इंटरस्टेट सीनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक, 2018-19 और 2019-20 में चेन्नई व रांची में हुई ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक, रोम में 2016 में हुई विश्व रेस वाकिंग चैंपिनयनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व, एशियन चैंपियनशिप-2017 में चौथा स्थान

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button