राजनीति

UP Election 2017: गाजियाबाद में साइकिल की चाल देख खिलेगा कमल का फूल

साहिबाबाद सीट चूंकि ब्राह्मण प्रत्याशी के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। ऐसे में चर्चा है कि राजनाथ सिंह के बेटे यहां के अलावा कहीं और जा सकते हैं।

06_01_2017-bjpghaziabad

गाजियाबाद  कमल के फूल को साइकिल की चाल का इंतजार है। लोनी और साहिबाबाद सीट पर प्रत्याशियों का एलान करने में भारतीय जनता पार्टी कम से कम दस दिन का इंतजार करने के मूड में है। हाथी और साइकिल की चाल सामने आने के बाद ही पार्टी अपनी बंद मुट्ठी खोलना चाहती है।

दो जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के बाद लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं के साथ गाजियाबाद की सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर गंभीर चर्चा का दौर भी चल चुका है।

साहिबाबाद और लोनी दोनों सीटों पर इस बार भाजपा अपना कमल खिलाने की तैयारी में जुट गई है, लेकिन साइकिल और हाथी की चाल को समझकर ही अपना कदम आगे बढ़ाना चाहती है। पार्टी के उच्चस्तरीय सूत्रों की मानें तो पहले चरण में चुनाव होने से गाजियाबाद के प्रत्याशियों के नाम का एलान तुरंत करना जरूरी हो गया है,लेकिन पार्टी अभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे सामने आने का इंतजार कर रही है।इससे अलग-अलग सीटों पर बसपा और सपा प्रत्याशियों के समीकरण के अनुसार जिताऊ प्रत्याशी तय किए जा सकेंगे। दो जनवरी को लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे पार्टी के जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ प्रदेश नेतृत्व की अहम बैठक हुई है, जिसमें अलग-अलग सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में गंभीर चर्चा हुई है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पहली सूची 15 जनवरी तक आने की संभावना है।

दावेदारों ने बढ़ाई सक्रियता

साहिबाबाद सीट पर पहले काबिज रह चुकी भाजपा मान रही है कि यहां उसे आसान जीत मिल सकती है, लेकिन इसी समझ ने यहां दावेदारों की लंबी लाइन लगा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भी इस मैदान में ताल ठोकना चाहते हैं। मौजूदा सांसद वीके सिंह से पहले राजनाथ सिंह ने इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है इसलिए भी उनके समर्थक चाहते हैं कि विरासत को उनके परिवार का ही सदस्य आगे बढ़ाए।समर्थकों की इस ख्वाहिश से पूर्व विधायक सुनील शर्मा का दावा कमजोर हो रहा है, लेकिन साहिबाबाद सीट चूंकि ब्राह्मण प्रत्याशी के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। ऐसे में चर्चा है कि राजनाथ सिंह के बेटे यहां के अलावा कहीं और जा सकते हैं। पार्टी में संजीव शर्मा, डॉ अनिल राघव की भी चर्चा है, लेकिन इस सबके बीच बड़ी तेजी से भाजपा के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा का नाम उभरा है।पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके नाम की चर्चा कुछ बड़े नेताओं के स्तर से हुई है, जो बतौर महानगर अध्यक्ष उनकी सक्रियता से प्रभावित हुए हैं। लोनी सीट पर बसपा से जाकिर अली का चुनाव लड़ना तय है, लेकिन यहां समाजवादी पार्टी से गुर्जर और मुस्लिम दोनों ही वर्ग से प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button