उत्तर प्रदेश

UP: अटल मिशन में 46 शहरों के लिए प्लान तैयार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- उत्तर प्रदेश:
smart-city-5436c7565eb0e_exlst अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) से यूपी के 60 शहरों में काम कराया जाएगा। इसमें 46 शहरों के लिए सर्विस लेवल इंप्रूवमेंट प्लान बनकर तैयार हो गया है।

शेष बचे शहरों का भी प्लान जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। पहले चरण में जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर करने व पार्कों के सुधार का काम कराया जाएगा। इसके बाद सीवरेज व्यवस्था सुधार के साथ सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर की जाएगी।

राज्य सरकार ने अमृत व स्मार्ट सिटी योजना के लिए प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र को सौंपी है, जिसने अमृत योजना के लिए प्लान बनाना शुरू भी कर दिया है। पहले चरण में जलापूर्ति व पार्कों के सुधार का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

इसमें उन शहरों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां जवाहर लाल नेहरू अरबन नवीनीकरण मिशन योजना में काम हुए हैं या जिन्हें स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया है। क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र अमृत योजना के लिए प्लान को अंतिम रूप देते हुए जल्द ही मंजूरी के लिए उच्च स्तर को भेजेगा। इसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

 

केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना का प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर लेगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक बुलाई है।

इसमें स्मार्ट सिटी के प्रारूप पर मंथन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश से स्थानीय निकाय निदेशक अजय दीप सिंह, क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. निशीथ राय, अपर निदेशक एके गुप्ता व गाजियाबाद के नगर आयुक्त बैठक में शामिल होंगे। यूपी के 13 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

इनमें 12 शहरों लखनऊ, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, आगरा व रामपुर के नाम पर मुहर लग चुकी है। मेरठ व रायबरेली में किसी एक का नाम तेरहवें शहर के रूप में चयनित किया जाना है।

 

Related Articles

Back to top button