उत्तर प्रदेशराज्य

मौसम जानकारी: यूपी में 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने भी 12 जिलों के लिए यलो और 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू भी हो गई है। अचानक मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, कन्नौज, औरैया जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और मऊ में अगले तीन से चार घंटे में 61 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना हैं।

येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें। इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी रायबरेली, गोंडा और बस्ती में 87 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली और भारी बरसात होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है। रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है। मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी करता है। इस तरह का अलर्ट कम ही होता है।

शुष्क हवाओं के आने से बारिश पर लगी रोक
मौसम वैज्ञानिक ड़ॉ. एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि स्थानीय स्तर पर अधिकांश दिन अभी फुहार जैसी गिरते रहने की संभावना हैं। क्योंकि, बादल हटते ही सूर्य चमकेगा, जिससे उमस होती रहेगी। उन्होंने बताया कि शुष्क हवाओं के आने से बारिश पर रोक जैसी लगी है। वहीं, उमस लोगों की परेशानी का कारण बनी रहेगी। झमाझम बारिश होने से ही एक दो दिनों के लिए उमस शांत हो सकती है। फिलहाल उमस का सिलसिला सितंबर माह तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button