उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

UP: तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा PM आवास, आदेश हुआ जारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार सूबे की तीन तलाक पीड़िताओं के साथ खड़ी है। योगी आदित्यनाथ सरकार तीन तलाक पीड़िताओं व परित्यक्त महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद नगर विकास विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें परित्यक्ता और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितंबर को तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में परित्यक्ता व तीन तलाक पीडि़ताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभांवित करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर नगर विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसी पात्र महिलाओं को देने के निर्देश दिए हैं।

नगर विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मिशन निदेशक उमेश प्रताप सिंह को आवेदन करने वाली ऐसी पात्र महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए कहा है। मिशन निदेशक ने भी प्रदेश के सभी परियोजना अधिकारियों व प्रभारी परियोजना अधिकारियों को ऐसी पात्र महिलाओं को चिह्नित कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी आधार पर आवास मुहैया कराए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया था संवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर की तीन तलाक पीडि़ताओं के साथ लखनऊ में संवाद किया था। शीशगढ़ की तीन तलाक पीडि़ता अकसीर जहां ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी की मदद से शौहर को गिरफ्तार करा ही दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के संवाद से लौटने के बाद से पीडि़ता ने शौहर पर नजर रखना शुरू कर दिया। पीडि़ता और उसके पिता ने सड़क पर घूम रहे शौहर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बरेली के थाना शीशगढ़ निवासी बाबू मियां की बेटी अकसीर जहां का निकाह 2014 में गांव के ही मुन्तजार के साथ किया था। शादी के बाद से दोनों मियां-बीवी के बीच अनबन हो गई थी। अकसीर जहां के पिता बाबू मियां ने बताया कि अगस्त 2019 को बेटी के शौहर ने बेवजह सड़क पर चलते हुए तीन तलाक दे दी।

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने बताया कि अकसीर जहां का शौहर उसके साथ मारपीट करता था। उसको प्रताडि़त किया जाता था। तीन तलाक देने के बाद अकसीर जहां के शौहर ने दूसरी शादी भी कर ली। सितंबर को मेरे साथ अकसीर जहां मुख्यमंत्री के संवाद में गई थी। अकसीर जहां का शौहर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था। कई बार पुलिस को सूचना दी गई थी। अकसीर जहां और उसके पिता बाबू मियां ने मुन्तजार को घूमते हुए देखा। मुझे फोन किया इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई कि अकसीर जहां का शौहर उसके मकान के आसपास घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसको गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button