अजब-गजबउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

UPSC रिजल्ट: चौथे नंबर पर इलाहाबाद की सौम्या, 51th पोज‍िशन पर लखनऊ की ईला

लखनऊ:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज 2016 के एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया। एग्जाम में 1099 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। चौथे नंबर पर इलाहाबाद की सौम्या पांडेय, 51वें पर लखनऊ की ईला त्रि‍पाठी और 414वें नंबर पर पकंज मिश्रा हैं। वहीं, आईपीएस राजेश पांडेय की बेटी कृति पांडेय 426वीं रैंक पर हैं। कैंडीडेट्स अपने रिजल्ट upsc.gov.in की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिनांक – 01 जून, 2017, दिन – गुरुवार का जानिये राशिफल

UPSC रिजल्ट: चौथे नंबर पर इलाहाबाद की सौम्या, 51th पोज‍िशन पर लखनऊ की ईला
रिजल्ट की न सोचें, बस मेहनत करें
 ईला त्रिपाठी ने dainikbhaskar. com से बातचीत में कहा कि मैंने नौकरी छोड़ कर तैयारी की थी। बस कभी कभी पेशेंस लूज होता था। फाइनेंशियल कंसल्टेंट की जॉब की थी। नए बच्चों के लिए यही मैसेज है कि रिजल्ट की न सोचें बस मेहनत करें।
 
500 जनरल, 347 ओबीसी अभ्यर्थी हुए पास
 
– यूपीएससी का एग्जाम इस बार 1099 कैंडीडेट्स ने पास किया है।
– आयोग ने इन सभी कैंडीडेट्स के अप्वॉइंटमेंट की सिफारिश की है।
– रिजल्ट के अनुसार, 500 जनरल, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी और 89 एसटी कैंडीडेट्स पास हुए हैं।
– बता दें, सिविल सर्विसेज- 2016 के लिए एग्जाम दिसंबर 2016 में ऑर्गनाइज किया गया था। रिटेन एग्जाम और पर्सनैलिटी टेस्ट मार्च से लेकर मई 2017 के बीच हुआ था। इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
– आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 कैंडीडेट्स का सि‍लेक्शन हुआ है।
– इनके अलावा सेन्ट्रल सर्विसेज में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का सि‍लेक्शन हुआ है।
 

ये भी पढ़ें: परेशानियों को दूर करने के लिए करें गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा

हर साल लाखों कैडीडेट्स एग्जाम में होते हैं शामिल

– आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित अन्य हायर सिविल सर्विसेज के ऑफिसर्स के सि‍लेक्शन के लिए यूपीएससी हर साल थ्री स्टेज में प्री, मेंस और इंटरव्यू पर बेस्ड सिविल सर्विसेज एग्जाम ऑर्गनाइज करती है।
– देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर पर हर साल लाखों कैंडीडेट्स सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं।
 
टॉप 10 की लिस्ट
1. नंदिनी के आर
2. अनमोल शेर सिंह बेदी
3. गोपालकृष्ण रोनांकी
4. सौम्या पांडेय
5. अभिलाष मिश्रा
6. कोठामासू दिनेश कुमार
7. आनंद वर्धन
8. श्वेता चौहान
9. सुमन सौरव मोहंती
10. बिला लाल मोहीउद्दीन भट

Related Articles

Back to top button