करिअर

UPSC CISF में 398 पदों पर मांगे गए आवेदन, ऐसे होगा सेलेक्शन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के साथ असिस्टेंट कमाडेंट्स (एग्जीक्यूटिव) के पद को भरने के लिए ‘लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन’ का आयोजन करने जा रहा है. जिसके लिए आवेदन के लिए आमंत्रित किया है.

इस पदों के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल महीने में जारी कर दिया गया था. बता दें, अभी भर्ती परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जानकारी.

पद की संख्या- कुल पदों की संख्या 398 है.

योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. वहीं  NCC में ‘B’ और ‘C’ सर्टिफिकेट होना चाहिए. ये होना जरूरी नहीं है, लेकिन आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछा जा सकता है.

(अप्रैल महीने में जारी हुआ नोटिफिकेशन)

कार्य अनुभव- उम्मीदवारों ने सब इंस्पेक्टर  (GD)  और इंस्पेक्टर (GD) के पद में 1 जनवरी, 2019 तक चार साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.SC/ST उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

आवेदन फीस- जनरल उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये और एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button