अन्तर्राष्ट्रीय

US में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत, ट्रंप बोले- क्वारंटीन की जरूरत नहीं

अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है। एक तरफ जहां संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। अमेरिका में रविवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है। वहीं, 2190 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा 1095 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। संक्रमितों के सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं। जहां इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 672 लोगों की जान चली गई है। तेजी से फैलते कोविड-19 के संक्रमण रे बीच इस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि क्वारंटीन की जरूरत नहीं है। आज रात सीडीसी इस बारे में फैसला लेंगे। मालूम हो कि अमेरिकी सरकार भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच देश में फंसे अमेरिकी नागरिकों को निकालने की व्यवस्था कर रही है।

मंजूरी मिलने में लगेगा वक्त
अमेरिकी अधिकारी इयान ब्राउनली ने शुक्रवार को कहा कि हम भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विदेशी उड़ान सेवाओं से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों की ओर से इसे मंजूरी मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा। भारत में लगे लॉकडाउन के कारण सभी उड़ाने रद्द हैं और परिवहन की सभी सेवाएं बंद हैं।

Related Articles

Back to top button