टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

US में हमलों पर बोलीं सुषमा, भारतीयों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बुधवार को पहली बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और अमेरिका में भारतीयों पर हुए हमलों पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले हर भारतीय की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। सुषमा ने जानकारी देने से पहले अध्यक्ष और सभी सांसद साथियों के उनके जल्दी ठीक होने की कामना के लिए धन्यवाद दिया।

US में हमलों पर बोलीं सुषमा, भारतीयों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

उन्होंने कहा, ‘मैं इतनी अस्वस्थता के बाद ठीक होकर सदन में लौटी हूं। आप सभी सांसदों के आशीर्वाद से मैं ठीक हो गई हूं। आपने जिस तरह से सदन में मेरा स्वागत किया है मैं उसके लिए हृदय से आभार जताती हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यह आप लोगों की शुभकामनाओं और मेरे कृष्ण की कृपा है कि मैं ठीक होकर सदन में वापस लौटी हूं।’ सुषमा के बयान के बाद सदस्यों ने उनका मेजें थपथपाकर स्वागत किया। बता दें कि सुषमा का 10 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। तब से वह स्वास्थ्य लाभ कर रही थीं। हालांकि इस दौरान भी वह ट्विटर पर काफी सक्रिय थीं और मंत्रालय के कामकाज को निपटा रही थीं।
सुषमा ने सदन में जवाब के दौरान में अमेरिका में तीन भारतीय पर हुए हमले का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचीभूतला को कंसास शहर में को एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक अमेरिकी नागरिक ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली मारने वाला एडम प्यूरिटोन नाम अमेरिकी नागरिक था। इस गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक आलोक मदासानी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और इसकी हेट क्राइम मानकर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button