अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में की चुनावी रैली

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने और फिर स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को चुनावी रैली की। श्री ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में चुनाव अभियान में वापसी की है। फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में रैली के दौरान राष्ट्रपति के हजारों समर्थक एकत्रित हुये। श्री ट्रंप की प्रांत में अगली चार चुनावी रैलियों में से यह पहली रैली थी।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में तीन सप्ताह ही रह गये हैं और श्री ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को श्री बिडेन ने ओहियो में भाषण दिया। श्री ट्रंप के डॉक्टर ने रविवार को कहा कि अब राष्ट्रपति से अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है। डॅाक्टर ने सोमवार को खुलासा किया कि राष्ट्रपति की हाल की सभी रिपोर्टें निगेटिव आई हैं।

Related Articles

Back to top button