जीवनशैलीस्वास्थ्य

चमकदार बालों के लिए इस्तेमाल करें चावल का पानी

बालो को शाइनी और जड़ से मजबूत बनाने के लिए चावल का पानी वरदान साबित का काम करता है। जी हाँ कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होने की वजह से न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि हमारी स्किन और बालों के लिए भी कई तरह से लाभदायक है। चावल के पानी में ढेर सारे विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं। साथ ही फेरुलिक ऐसिड की वजह से यह ऐंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है।

चावल के पानी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट की वजह से बाल मजबूत होते हैं, बालों में घर्षण कम होता है और बालों में लचीलापन बना रहता है। चावल के पानी से बालों को धोकर इसे शैंपू या कंडिशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बालों में लगाने से बालों की प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है।

इसको इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है शैंपू करने के बाद चावल के पानी से बालों को धोएं। इसके लिए चावल के पानी को बालों पर डालें, स्कैल्प में मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से बालों को धो लें। इसे सप्ताह में 1 या 2 बार इस्तेमाल करें। बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इसे बालों में लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद साफ पानी से बाल धोएं।

इससे घर पर बनाने का तरीका है कच्चे चावल को आधा घंटा या रातभर पानी में भिगोकर रखें। फिर चावल को छान लें और पानी को अलग रख लें। चावल का पानी इस्तेमाल के लिए तैयार है। या फिर चावल को प्रेशर कुकर की बजाए पतीले में बनाएं और जब चावल पक जाए तो उसमें से पानी यानी माड़ को अलग कर लें। चावल का यह पानी महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

Related Articles

Back to top button