उत्तराखंडः सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कोरोना से मौत
देहरादून: उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा क्षेत्र (जनपद अल्मोड़ा) से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कोरोना की बीमारी से मौत हो गई है।
50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उपचार चल रहा था। पिछले महीने उनकी पत्नी नेहा जीना की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: बंगाल में फिर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी पर लगे आरोप – Dastak Times
विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भगत ने कहा कि जीना हमारे युवा, ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्ता व विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे। उनके निधन से पार्टी व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। भगत ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे व्यक्तिगत रूप से और पूरी पार्टी जीना परिवार के साथ खड़ी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।