राज्य

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे अरुणाचल प्रदेश राज्‍य के 38वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 20 फरवरी, 2024 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर का दौरा करेंगे। श्री धनखड़ की अरुणाचल प्रदेश राज्य की यह पहली यात्रा होगी। अपने एक दिन के दौरे के दौरान श्री धनखड़ अरुणाचल प्रदेश राज्‍य के 38 वें स्‍थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे । अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का ईटानगर के राजभवन में जाने का भी कार्यक्रम है।

आपको बता दें कि भारतीय संविधान में 55वें संशोधन (वर्ष 1986) के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी, 1987 को भारतीय संघ का 24वाँ राज्य बना था। इससे पूर्व 20 जनवरी, 1972 को यह केंद्रशासित प्रदेश बना और इसका नाम अरुणाचल प्रदेश रखा गया । पश्चिम में अरुणाचल प्रदेश की सीमा भूटान से लगती है और इसके उत्तर में चीन का तिब्बती क्षेत्र पड़ता है। इसके दक्षिण-पूर्वी भाग में नगालैंड और म्याँमार हैं, जबकि दक्षिण-पश्चिमी भाग में असम पड़ता है।

गौरतलब है कि साल 1986 में चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपनी निगाहें फिर से टेढ़ी कर ली थी और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) को क्रॉस कर सुमदोरोंग चू घाटी में घुसपैठ करना शुरु कर दिया था तब भारत ने चीन की नापाक हरकत से निपटने के लिए ऑपरेशन फाल्कन चलाया था और 1987 में अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर चीन के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। दरअसल चीन अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा करता है। इसलिए भारत ने संवैधानिक तरीके से अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न भाग बनाया था।

Related Articles

Back to top button